18 फरवरी, दिन शनिवार को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के शिवलिंग रूप की आराधना करता है उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। जहां एक ओर महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है तो वहीं, शिवरात्रि के दिन भी महादेव की आराधना का विशेष विधान है। महाशिवरात्रि और शिवरात्रि दोनों ही भगवान शिव को समर्पित होती हैं लेकिन एक होते हुए भी दोनों बहुत भिन्न हैं। दोनों में बहुत बड़ा अंतर है।
Mahashivratri fast will be observed on 18th February, Saturday. There is a special method of worshiping Lord Shiva on this day. It is believed that whoever worships the Shivling form of Lord Shiva on the day of Mahashivratri, all the troubles of his life go away. Where on one hand Lord Shiva is worshiped on the day of Mahashivratri, on the other hand, there is a special ritual of worshiping Mahadev on the day of Shivratri as well. Both Mahashivratri and Shivratri are dedicated to Lord Shiva but despite being one, both are very different. There is a huge difference between the two.
#Mahashivratri2023 #shivratri